अभिवादनम्! इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यह ब्लाग संस्कृत जगत के तत्वतः उपेक्षित शास्त्रों के विषय में सुसंगत जानकारी देने के प्रयास के रूप में प्रस्तुत है। यदि मेरे इस प्रयास से किसी को असहमति हो, तो मार्गदर्शन की अपेक्षा है।